नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर व वर्तमान राष्ट्रीय टीम के कोच जावेद मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी भारत के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला बहाल करने को लेकर बीसीसीआई को मनाना बंद कर दे।
मियांदाद ने एक कार्यक्रम में कहा कि पीसीबी भारत की जगह अन्य देशों के साथ श्रृंखला को शुरू करने पर ध्यान दे जिससे पाकिस्तान बोर्ड और खिलाडि़यों का फायदा होगा।
पाकिस्तान की टीम भारत से हमेशा अच्छी रही है और उनकी तुलना में हमारे पास अधिक प्रतिभा खिलाड़ी हैं। भारत की क्रिकेट हमेशा से पैसे और व्यवसायीकरण पर आधारित रहती है।
मियांदाद ने आगे कहा कि अगर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला शुरू होती हैं तो यह दोनों देशों के लिए अच्छा होगा। लेकिन हमें अपने आत्मसम्मान और गौरव को गंवाकर श्रृंखला शुरू नहीं करनी चाहिए।
भारतीय नेताओं पर निशाना साधते हुए मियांदाद ने कहा कि भारत के नेताओं और मंत्रियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जो भड़काउ भाषण देते आए हैं उससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला बहाल करने में परेशानी हमेशा रहेगी।
गौरतलब है मियांदाद से पहले भी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने पीसीबी से अनुरोध किया था कि वह बीसीसीआई को मनाना अब बंद कर दे।