![सिर्फ चुंबन के लिए मशहूर नहीं होने चाहते भानुशाली सिर्फ चुंबन के लिए मशहूर नहीं होने चाहते भानुशाली](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/03/kisinl.jpg)
![jay bhanushali says don't want to be known just for kissing](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/03/jaykis.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता जय भानुशाली का कहना है कि सिर्फ चुंबन के लिए वह मशहूर नहीं होना चाहते है। जय भानुशाली ने फिल्म हेट स्टोरी 2 में बोल्ड भूमिका निभाई थी।
जय भानुशाली का कहना है कि उनके पास ऐसे और किरदारों की पेशकश आई, लेकिन वह कोशिश कर रहे हैं कि वह एक जैसे किरदार न करें। जय भानुशाली ने कहा कि मैं अपनी तरफ से अलग-अलग तरह की फिल्में करने की पूरी कोशिश करूंगा।
हेट स्टोरी 2 के बाद मेरे पास वैसी कई फिल्मों की पेशकश आई। लेकिन, मैं सिर्फ चुंबन के लिए मशहूर नहीं होना चाहता, इसलिए मैं अपने अभिनय पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।
जय भानुशाली की फिल्म एक पहेली लीला प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म में जय भानुशाली अभिनत्री सनी लियोनी के साथ नजर आएंगे। जय भानुशाली ने कहा कि इस फिल्म में मुझे उस तरीके से पेश नहीं किया गया है जिस तरह हेट स्टोरी 2 में पेश किया गया था।