Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
jaya dead o panneerselvam sworn in as cm
Home Breaking नहीं रहीं जयललिता, पनीरसेल्वम बने तमिलनाडु के नए सीएम

नहीं रहीं जयललिता, पनीरसेल्वम बने तमिलनाडु के नए सीएम

0
नहीं रहीं जयललिता, पनीरसेल्वम बने तमिलनाडु के नए सीएम
jaya dead o panneerselvam sworn in as cm
jaya dead o panneerselvam sworn in as cm
jaya dead o panneerselvam sworn in as cm

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता का सोमवार रात को निधन हो गया। अपोलो अस्पताल के मुताबिक जयललिता ने रात 11:30 बजे अंतिम सांस ली। इसके साथ ही राज्य में चले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच ओ पनीरसेल्वम ने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

रात करीब 1.15 बजे शपथ के पहले पार्टी दफ्तर में पनीरसेल्वम को एआईएडीएमके के विधायक दल का नेता चुना गया। नई राज्य सरकार ने प्रदेश में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान तीन दिन तक बंद रहेंगे ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें।

रात करीब दो बजे जयललिता का पार्थिव शरीर अपोलो अस्पताल से एम्बुलेंस से उनके सरकारी आवास पोयस गार्डन ले जाया गया। चेन्नई के अपोलो अस्पताल से बाहर निकली एम्बुलेंस को बाहर खड़े हजारों समर्थकों के बीच से निकालकर ले जाया गया।

अस्पताल से पोयस गार्डन करीब तीन किलोमीटर है। इसके बावजूद अपोलो अस्पताल से पोयस गार्डन के बीच पूरे रास्ते भर हजारों समर्थक शोक मना रहे हैं इसलिए पूरे रास्ते सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए थे। करीब तीन हजार सुरक्षा कर्मी अस्पताल के बाहर तैनात किए गए थे ताकि किसी भी तरह की स्थिति उत्पन्न होने पर निपटा जा सके।

अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया। उम्मीद है कि आज ही देर शाम मरीना बीच पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वैसे इस बारे में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। इस बीच उनके निधन के तीस चालीस मिनट के अंदर ही पूरा शहर सड़कों पर उतर आया। समर्थकों में अम्मा, यानी जयललिता के लिए प्यार साफ झलक रहा था।

जयललिता के निधन की आधिकारिक घोषणा होने के पूर्व अपोलो अस्पताल, मुख्यमंत्री के आवास पोयस गार्डेन और एआइएडीएमके दफ्तर सहित चेन्नई के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा इंतजाम चौकस कर दिए गए।

आम लोगों में जयललिता के प्रति गहरे लगाव को देखते हुए अर्द्ध सैनिक बलों को भी सतर्क कर दिया गया था। दरअसल, उनके निधन की आधिकारिक घोषणा के करीब पांच घंटे पहले भी उनके निधन की अफवाह उड़ी और लोग व्याकुल हो उठे थे।

जयललिता के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। खास तौर पर चेन्नई और तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों में उनके समर्थक गहरे गम में डूब गए। खुद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ओ पनीरसेल्वम भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं सके।

सामने अपनी नेता जयललिता की तस्वीर रखकर उन्होंने मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की जैसे-तैसे शपथ ली और फिर देर तक खड़े रह गए। शपथ ग्रहण में मदद कर रहे अधिकारी के संकेत पर बैठने के पहले उन्होंने जयललिता की फोटो अपनी जेब में रखी। उनके साथ 33 मंत्रियों ने शपथ ली है।

देश के लगभग सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है। जयललिता के निधन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शोक जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जयललिता ने महिलाओं, गरीबों और आम लोगों की सेवा का उदाहरण पेश किया है। मैं उन अनन्त मौकों को हमेशा संजोकर रखूंगा जब मुझे जयललिता जी के साथ बातचीत का मौका मिला, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस दुख की घड़ी में तमिलनाडु के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी जयललिता के निधन पर दुख जताया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके जयललिता को अपनी श्रद्धांजलि दी है। सोनिया गांधी ने कहा कि उन्होंने जिस अदम्य साहस के साथ जिंदगी जी, उसी साहस के साथ वे अपनी बीमारी से भी लड़ीं।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में जयललिता को एक महान नेता बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन अपनी शर्तों पर जिया। कांग्रेस पार्टी उनके साहस के लिए हमेशा याद रखेगी।

उधर, दूसरे राज्यों में भी जयललिता के निधन पर शोक जताया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयललिता के निधन पर शोक में एक दिन के अवकाश की घोषणा की।

https://www.sabguru.com/aiadmk-chief-tamil-nadu-chief-minister-jayalalithaa-no/