Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जयललिता की देखभाल कर रही है एम्स डॉक्टरों की टीम : नड्डा – Sabguru News
Home Breaking जयललिता की देखभाल कर रही है एम्स डॉक्टरों की टीम : नड्डा

जयललिता की देखभाल कर रही है एम्स डॉक्टरों की टीम : नड्डा

0
जयललिता की देखभाल कर रही है एम्स डॉक्टरों की टीम : नड्डा
jayalalithaa : centre dispatches team of AIIMS specialists
jayalalithaa : centre dispatches team of AIIMS specialists
jayalalithaa : centre dispatches team of AIIMS specialists

नई दिल्ली। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को बताया कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से डॉक्टरों की एक टीम तमिलनाडु भेजी गई है जो उनकी देखभाल कर रही है।

जेपी नड्डा ने बताया कि अपोलो अस्पताल को डॉक्टरों की जरूरत है और हमने उन्हें भेज दिया है, जो कुछ भी संभव है सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हम जयललिता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना और उम्मीद करते हैं। हम अपोलो अस्पताल और तमिलनाडु सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं।

दिल्ली एम्स से एक टीम चेन्नई के लिए भेज दी है। उन्होंने बताया कि इससे दो दिन पहले भी एक टीम चेन्नई भेजी गई थी। जयललिता को रविवार शाम चेन्नई के अपोलो अस्पताल में दिल का दौरा पड़ा था जहां वह 22 सितम्बर से उपचाराधीन हैं।

जयललिता को दिल का दौरा की सूचना मिलने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू,कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जयललिता की गंभीर हालत पर दुःख व्‍यक्‍त किया और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने डॉक्‍टरों से बात की थी। वहीं पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं ने उनके जल्‍द ठीक होने की कामना की थी।

https://www.sabguru.com/tamil-nadu-chief-minister-jayalalithaa-critical-cardiac-arrest-supporters-pray-amma/