जयपुर। जयपुर में लगातार बढ़ रही रेप की घटनाओं से नाराज जयपुर शहर के रनिंग, साईकिल ग्रुप और एनजीओ ने गुरुवार अलसुबह रन फॉर ‘द लिटिल गर्ल‘ में दौडकर ‘हैंग द रेपिस्ट‘की मांग उठाई।
कैम्पेन के संयोजक मुकेश मिश्रा ने कहा कि बच्चियों को सोफ्ट टारगेट मानते हुए अपराधियों का दुस्साहस बढता जा रहा है इसलिए जरूरी है कि एक कठोर कानून बनाया जाए जिसमें रेपिस्ट को फांसी मिले साथ ही एक माह की ट्रायल से ज्यादा केस की ट्रायल न हो इससे अपराधियों में भय उत्पन्न होगा। आज एक सप्ताह में तीन मामले सामने आए है जिसमें अपराधी बेखौफ होकर मासूम बच्चियों को टारगेट बना रहे हैं।
प्रवीणलता संस्थान की भारती सिंह चौहान ने कहा कि कडे कानून बिना ऐसी घटनाओं की रोकथाम मुश्किल है। जयपुर रनर्स क्लब की डॉ. साधना आर्य और किरणजीत ने कहा कि जयपुर में एक तरह का भय सा माहौल है कि बच्चियां और महिलायें कितनी सुरक्षित रह गई हैं।