Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ कहने वाले शाह को JD-U ने लताड़ा – Sabguru News
Home Bihar महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ कहने वाले शाह को JD-U ने लताड़ा

महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ कहने वाले शाह को JD-U ने लताड़ा

0
महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ कहने वाले शाह को JD-U ने लताड़ा
JD-U slams amit Shah for calling mahatma gandhi chatur baniya
JD-U slams amit Shah for calling mahatma gandhi chatur baniya
JD-U slams amit Shah for calling mahatma gandhi chatur baniya

पटना। बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की महात्मा गांधी पर की गई ‘चतुर बनिया’ टिप्पणी की कड़ी निंदा की।

जद(यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया से कहा कि शाह ने देश का अपमान किया है और ये लोग गांधी को संबोधित करने के लिए ‘जाति’ का सहारा ले रहे हैं।

महात्मा गांधी पर टिप्पणी के लिए माफी मांगें अमित शाह : कांग्रेस
अमित शाह ने महात्मा गांधी को बताया ‘चतुर बनिया’, बोले जानते थे कांग्रेस की कमजोरी

उन्होंने कहा कि जब देश गांधी के चंपारण सत्याग्रह की 100वीं जयंती मना रहा है, ऐसे में भाजपा अध्यक्ष ने न सिर्फ गांधी का, बल्कि सवा करोड़ देशवासियों का भी अपमान किया है।

देशभर की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

नीरज ने कहा कि शाह पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और आपराधिक कृत्य में कई बार जेल जा चुके हैं, और अब वह महात्मा गांधी की जाति बताकर उन पर निशाना साध रहे हैं। यह शर्मनाक और अक्षम्य है।

दूसरी तरफ जद(यू) के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने कहा कि शाह ने गांधी को ‘चतुर बनिया’ कहकर न सिर्फ खुद की मानसिकता जाहिर की है, बल्कि इससे भाजपा का असली चेहरा और एजेंडा भी उजागर हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हालांकि भाजपा अध्यक्ष के बयान पर चुप्पी साधे रहे।