जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) बस अड्डा प्राधिकरण को अन्तरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टेण्ड बनाने के लिए अजमेर रोड पर 45 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटन करेगा। ये जमीन चिन्हित भी कर ली है।
गुजरात में बने बस अड्डे की तर्ज पर ये इस बस स्टेण्ड को भी विकसित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस बस स्टॉप पर एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे जैसी सुविधाएं विकसित करने की प्लानिंग है। बस स्टॉप पीपीपी मॉड पर बनेगा या सरकार स्वयं बनाएगी इसको लेकर अभी निर्णय करना बाकी है।
सिंधी कैंप का लोड होगा कम
सूत्रों के मुताबिक नया बस अड्डा प्राधिकरण बनाने के बाद सरकार ने सिंधी कैंप बस अड्डे पर लोड कम करने के लिए सरकार ने जयपुर शहर में अलग-अलग एंट्री पोइन्ट्स पर बस स्टेण्ड विकसित करने का निर्णय किया था।
आगरा रोड पर बगराना में पहले ही जेडीए ने जमीन दे दी। अब अजमेर रोड पर बस स्टॉप बनाने के लिए जमीन आवंटन करने का निर्णय किया है।