जयपुर। अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी और टाउनशिप पॉलिसी के तहत बने ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी वर्ग के 567 फ्लैटों की आवंटन लॉटरी 30 दिसम्बर को निकाली जा सकती है। जेडीए ने इसकी तैयारी भी कर ली है।
जानकारी के मुताबिक जेडीए ने 621 फ्लैटों के लिए 4 से 18 नवम्बर तक आवेदन मांगे थे। आवेदनों की छंटनी के बाद 10 दिसम्बर को लॉटरी प्रस्तावित थी। लेकिन लॉटरी से एक दिन पहले जेडीए को पता चला कि हाज्यावाला वाली योजना पर कोर्ट से स्टे है।
इसके कारण अंतिम समय पर लॉटरी को निरस्त किया और जिन लोगों ने इस योजना में आवेदन किया उन्हे दूसरी योजना में आवेदन करने का विकल्प दिया। लोगों के आवेदन आने के बाद अब जेडीए संभवत: 30 दिस बर को लॉटरी निकाल सकता है। लॉटरी में 567 लैटों का आवंटन किया जाएगा।