Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गिरिराज सिंह के बयान पर भड़के जदयू नेता श्याम रजक - Sabguru News
Home Bihar गिरिराज सिंह के बयान पर भड़के जदयू नेता श्याम रजक

गिरिराज सिंह के बयान पर भड़के जदयू नेता श्याम रजक

0
गिरिराज सिंह के बयान पर भड़के जदयू नेता श्याम रजक
jdu leader shyam rajak slams bjp union minister giriraj singh
jdu leader shyam rajak slams bjp union minister giriraj singh
jdu leader shyam rajak slams bjp union minister giriraj singh

पटना/फुलवारी शरीफ। बिहार विधान सभा में जदयू के उप नेता एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हिंदुओं को जनसंख्या बढ़ाने संबंधी बयान पर भड़क गए।

जदयू विधायक श्याम रजक ने कहा को भाजपा के मंत्री सनक गए हैं उल जलूल ब्यान दे रहे हैं और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने बड़बोले मंत्रियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल हो गए हैं।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को देश तोड़ने वाला और देश की गंगा जमुनी संस्कृति में अस्थिरता पैदा करने वाला बताते हुए लोगों को भाजपा के पाखण्ड से सचेत रहने का आहवान किया।

गुरूवार को फुलवारी शरीफ के चैहरमल नगर स्लम बस्ती में 57 लाख से सड़क व नाला निर्माण कार्य के शुभारम्भ नारियल फ़ोड़कर करने के बाद आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।

पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा की भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश में मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है और हिंदुओं की आबादी घट रही है।

उन्होंने कहा की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के और आरएसएस के इशारे पर भाजपा नेता अनाप शनाप बातें करके संघ के एजेंडे को लागू करना चाहते हैं। भाजपा के इस घृणित मानसिकता को बाबा साहेब आंबेडकर और वीर चौहड़मल की विचारधारा, सिद्धांत, आदर्श से फलने फूलने से रोकना होगा।

विधायक ने इस मौके पर घोषणा की कि चौहड़मल नगर के प्राथमिक विधालय को अपग्रेड कर हाईस्कूल बनाया जाएगा। बाबा चैहड़मल की नगरी के मुख्य द्वार पर भव्य बाबा चैहरमल द्वार का जल्द ही निर्माण कराया जाएगा। इसके आलावा सामुदायिक भवन और जमीन उपलब्ध होने पर बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनवाया जाएगा।

कार्यक्रम में श्याम रजक को स्लम बस्ती की महिलाओं ने फूल माला से स्वागत किया और भीषण गर्मी में पेयजल समेत अन्य जान समस्याओं की शिकायत की। विधायक ने महिलाओं को जल्द समस्या समाधान का भरोषा दिलाया।

इस मौके पर नगर परिषद के उप सभापति सबान खान, कार्यपालक पदाधिकारी लखिन्द्र पासवान, आफताब आलम, प्यारे लाल, गुड्डू रजक, पप्पू, कौशर खान समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।