Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
JDU-RJD alliance in Bihar tejashwi yadav row
Home Bihar तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर राजद व जद (यू) आमने-सामने

तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर राजद व जद (यू) आमने-सामने

0
तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर राजद व जद (यू) आमने-सामने

पटना। भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर कार्रवाई की मांग को लेकर बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं में जुबानी जंग का सिलसिला जारी है।

इस मुद्दे पर महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (युनाइटेड) आमने-सामने हैं। जद (यू) जहां तेजस्वी को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए राजद पर निशाना साध रहा है, वहीं राजद के प्रवक्ता भी पलटवार करने में लगे हैं। वहीं, इस मामले को लेकर अब तक बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं।

जद (यू) प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने गुरुवार को इशारों ही इशारों में राजद को ‘अल्टीमेटम’ दिया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब शहाबुद्दीन और दुष्कर्म के आरोपी राजवल्लभ यादव पर कार्रवाई हुई थी, तब राजद चुप रहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले का सम्मान किया। आज जब तेजस्वी यादव पर आरोप लगे हैं, तो उनकी पार्टी क्यों मुकर रही है?

इधर, राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बुधवार को पत्रकारों के सामने अपने दिल की बात कह दी है। राजद ही नहीं बिहार की आम अवाम भी जानती है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो, आयकर विभाग किसके इशारे पर काम कर रही है और आरोप लगा रही है।

नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर झा ने कहा कि एक अणे मार्ग में जो व्यक्ति बैठा है, वह काफी संवेदनशील है। भाजपा की साजिश को अच्छी तरह समझता है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे सहित कई नेता कह चुके हैं कि राजद के विधानमंडल दल की बैठक में लिए गए फैसले पर पार्टी कायम है और तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में दर्ज प्राथमिकी में तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है। इसके बाद मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर सरकार पर दबाव बनाए हुए है।

बिहार में महागठबंधन की सरकार है, जिसमें राजद, कांग्रेस और जद (यू) शामिल है। सरकार का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं।