वाशिंगटन। अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे रिपब्लिकर पार्टी के उम्मीदवार जेब बुश ने चुनाव से खुद को अलग कर लिया हैं।
पिछले कई महिनों से फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश राष्ट्रपति चुनाव-2016 के लिए ट्रंप के खिलाफ मुकाबले में आने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जब उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली तो आखिरकार शनिवार रात को उन्होंने चुनाव न लडऩे की घोषणा की।
जेब बुश ने यह फैसला साउथ कैरोलिना प्राइमरी के नतीजों के बाद किया, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई और उनके मुकाबले वह बहुत पिछड़ गए।
जेब ने अपना चुनाव अभियान समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि आयोवा, न्यू हैम्पशायर और साउथ कैरोलिना के लोगों ने अपना रुझान स्पष्ट कर दिया है। मैं उनके निर्णय का सम्मान करता हूं और इसलिए शनिवार रात अपना अभियान समाप्त कर रहा हूं।
जेब पिछले कई महीनों से ट्रंप के खिलाफ मुकाबले में आने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली।