JEE-मेन 2017 के लिए अब कैंडिडेट्स 16 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जबकि पहले इसकी तारीख 2 जनवरी 2017 तक ही थी। सीबीएसई ने कहा है की, स्टूडेंट्स, पैरंट्स और स्कूलों की गुजारिश पर बोर्ड लास्ट डेट बढ़ा रहा है।
अब स्टूडेंट्स इस एग्जाम के लिए 16 जनवरी (11.59 बजे तक) तक अप्लाई कर सकते हैं। फीस 17 जनवरी (11.59 बजे तक) तक भरी जा सकती है। बोर्ड ने साफ किया है कि इससे बाद ऑनलाइन ऐप्लिकेशन जमा करने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ेगी।
सेंट्रल फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूशन और सभी IIT ,NIT में एडमिशन के लिए जेईई मेन एग्जाम 2 अप्रैल 2017 और ऑफलाइन 8-9 अप्रैल को होने वाला है। इस बार उम्मीदवार के पास आधार कार्ड भी मौजूद रहना चाहिए।