पटना। सीबीएसई ने गुरुवार को जेईई मेन का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया है।
अब जेईई (एडवांस्ड) में शामिल होने वाले 2,20,000 अभ्यर्थियों की सूची और पेपर वन की ऑल इंडिया रैंक भी जारी की जाएगी। एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल को आरंभ होगा।
पटना के अभयानंद सुपर-30 के 22 छात्रों में से 20 छात्र सफल घोषित किए गए हैं। इनमें 296 अंक लाकर ऋषभ संस्थान का टॉपर बना है।
परीक्षार्थी जेईई मेन रिजल्ट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि इस परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को जेईई एडवांस में भाग लेना होगा और जेईई एडवांस में वो ही लोग भाग ले सकेंगे, जो कि जेईई मेंस में पास होंगे। उसके बाद एडवांस की रैंक के अनुसार उम्मीदवारों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।