Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गायक और नर्तक होते हैं अच्छे प्रेमी : लोपेज – Sabguru News
Home Entertainment गायक और नर्तक होते हैं अच्छे प्रेमी : लोपेज

गायक और नर्तक होते हैं अच्छे प्रेमी : लोपेज

0
गायक और नर्तक होते हैं अच्छे प्रेमी : लोपेज
jennifer lopez thinks 'singers or dancers' are best lovers
jennifer lopez thinks 'singers or dancers' are best lovers
jennifer lopez thinks ‘singers or dancers’ are best lovers

लॉस एंजेलिस। गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज को लगता है कि जो लोग गायक या नर्तक होते हैं, वे अच्छे प्रेमी साबित होते हैं।

लोपेज ओजानी नोवा, नर्तक क्रिस जुड और गायक मार्क एंथनी के साथ वैवाहिक रिश्ते में रही हैं। इनके अलावा अभिनेता बेन एफलेक, नर्तक कैस्पर स्मार्ट और रैपर पी. डिड्डी के साथ भी लोपेज के प्रेमसंबंध रहे हैं।

लोपेज ने स्वीकार किया कि उनकी जिंदगी में जितने भी पुरूष रहें हैं, सभी अच्छे प्रेमी नहीं रहे। यह पूछे जाने पर कि सर्वश्रेष्ठ प्रेमी कौन होते हैं, उन्होंने कहा कि मैं कहूंगी गायक और नर्तक।

सात वर्षीय जुड़वा बच्चों मैक्स और एम्मी की मां लोपेज (45) ने कहा कि मैं ऎसे रिश्तों में भी रही हूं, जिसमें बेवफाई के बाद आपको इस एहसास के साथ छोड़ दिया जाता है कि आप गलत हैं, आपमें कमी है। हालांकि ऎसा भी नहीं है कि यह केवल महिलाओं के साथ होता है, महिला-पुरूष दोनों के साथ यह होता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here