Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Jessop owner Pawan kumar Ruia sent to 14 day CID custody on complant by railway
Home Business जेसप मामले में पवन रूईया को 14 दिनों की सीआईडी हिरासत

जेसप मामले में पवन रूईया को 14 दिनों की सीआईडी हिरासत

0
जेसप मामले में पवन रूईया को 14 दिनों की सीआईडी हिरासत
Jessop owner Pawan kumar Ruia sent to 14 day CID custody on complant by railway
Jessop owner Pawan kumar Ruia sent to 14 day CID custody on complant by railway
Jessop owner Pawan kumar Ruia sent to 14 day CID custody on complant by railway

कोलकाता। जेसप कारखाने के मालिक पवन रूईया को 14 दिनों की सीआईडी हिरासत में भेज दिया गया है। रविवार को उन्हें उत्तर 24 परगना के बैरकपुर अदालत में पेश किया गया।

सीआईडी ने अदालत में पवन रूईया को पूछताछ के लिए अपने हिरासत में लेने का आवेदन किया था। अदालत ने सीआईडी का आवेदन स्वीकार करते हुए पवन रूईया को 14 दिनों की सीआईडी हिरासत में भेजने का निर्देश दिया।

इससे पहले शुक्रवार की रात पवन रूईया को सीआईडी ने दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। शनिवार को उन्हें कोलकाता लाया गया था। कोलकाता स्थित भवानीभवन में सीआईडी अधिकारियों ने उनके सघन पूछताछ की।

रविवार दोपहर 12 बजे उन्हें भवानीभवन से बैरकपुर अदालत ले जाया गया। गौरतलब है कि जेसप के विभिन्न कारखानो में कई बार चोरी की घटनाएं होती रही है। गत अक्टूबर महीने में जेसप के दमदम स्थित बंद कारखाने में दो बार आग लगने की घटनाएं हुई थीं।

इन घटनाओं के पीछे साजिश की आशंका जताए जाने के बाद राज्य सरकार ने मामले की सीआईडी जांच के आदेश दिए थे। उसी दौरान रेलवे स्टोर डिपार्टमेंट के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर बताया था कि कुछ साल पहले रेलवे ने 50 करोड रुपए मूल्य का साजो-सामान की आपूर्ति जेसप को की थी।

उस चिट्ठी के आधार पर सीआईडी ने जेसप के मालिक पवन रुइया के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीआईडी ने उन्हें कई बार पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन रुइया ने इसकी अनदेखी की।