पाली। पाली जिले के जाडन स्थित इंजिनियरिंग कॉलेज महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड साईंस में आयोजित ‘जेस्ट-2016’ के अन्तर्गत गुरुवार को क्रिकेट मैच का फाइनल, टेबल टेनिस, अंताक्षरी, रैम्प वॉक, बारात डांस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर कर हिस्सा लिया। इस दौरान रैम्प पर केैट वाक कर हुनर के जलवे दिखाए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अदिति शर्मा व देवीदत्त जोशी ने बताया कि जेस्ट में कई रोचक प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ जिसका ज्यूरी मेंबर्स ने अवलोकन किया व उन्हे विजेता घोषित किया। मुख्य अतिथि ट्रस्टी विनोद कुमार जैन व विशिष्ट अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारी के. नंदकिशोर थे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे
टेबल टेनिस के कुल 17 मैचों के बाद फाईनल मैच सेक्शन सी2 के विनय टॉक विजयी रहे व रनर अप बी1 के लोकेश रेगर रहे।
क्रिकेट का फाईनल मैच सेक्शन ए व सेकशन बी के मध्य हुआ जिसमे सेक्षन ए ने धुंआदार बल्लेबाजी करते हुए सेक्शन बी को 01 रनोें से हराया। सेक्शन ए ने शानदार बल्लेबाजी करते सेक्शन बी के सामने 113 रनो का लक्ष्य रखा। निर्णायक मण्डल ने चिराग गौड़ को उनके श्रेष्ठ
प्रदर्शन के आधार पर मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कुलदीप दवे द्वारा मनमोहक क्रिकेट कामेंट्री की गई।
अंताक्षरी प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रतिभागियों ने फिल्मी गानों पर पनी प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में जज राहुल बालड़ व उमेश मेवाड़ा ने सुदीप माथुर व शिवनारायण को वीनर तथा रनर अप आकांक्षा व अभिमन्यु को घोषित किया।
रैम्प वॉक प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें सभी ने अलग-अलग थीम जैसे माईकल जैक्सन, वॉलीवुड, फेरीटेल्स, रोबोट, हॉहर, स्टेज ऑफ लाईफ को लिए रैम्प पर प्रदर्शन किया व दर्शकों की तालियां बटोरी निर्णायक राहुल बालड़ व उमेश मेवाड़ा ने चयन के आधार पर श्रेष्ठ रैम्प वॉक करने के लिए हॉरर थीम का चयन कर सिद्वार्थ एण्ड ग्रुप को विजयी घोषित किया व शिवम् एण्ड ग्रुप को स्टेज ऑफ लाईफ के लिए रनर अप घोषित किया।
बारात डांस प्रतियोगिता में मीट्स के विद्यार्थियों ने नासिक ढोल पर ग्रुप में नृत्य किया जो कि एक अभिनव प्रतियोगिता थी। जिसमें ज्यूरी मेंम्बर्स द्वारा ईलेक्ट्रीकल ब्रांच को विजेता व सेक्शन ए को रनर अप घोषित किया गया।
चौथे दिन हुए इन सभी प्रतियोगिताओं में विभिन्न क्षैत्रों के विशेषज्ञों के ज्यूरी पैनल द्वारा प्रतियोगिता व प्रतिभागियों का अवलोकन कर विजेताओ का चयन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रिंसीपल डॉ. सुनिल राजोत्या ने विद्यार्थियों को उनके अच्छे प्रदर्शन व के लिए शुभकानाएं दी। आज के इस कार्यक्रम में मीट्स का सम्पूर्ण अकादमिक व प्रशासनिक विभाग उपस्थित था।