नई दिल्ली। निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अधिक ट्रैफिक वाले रूटों पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने के साथ ही बड़े शहरों को अपने नेटवर्क में जोडऩे की घोषणा की है।
एयरलाइन ने सोमवार को बताया कि नई सेवाएं जुलाई और सितंबर महीने शुरू की जा रही है जिसमें मुंबई चेन्नई के बीच नौवीं दैनिक उड़ान कोलकाता-बेंगलुरु के बीच दैनिक दूसरी उड़ान, मुंबई और मेंगलुरु के बीच चौथी दैनिक उड़ान के अतिरिक्त दिल्ली के रास्ते भोपाल, इंदौर को लखनऊ से जोड़ा जाएगा। इस मार्ग पर जेट एयरवेज दैनिक उड़ान भरेगी। इसी तरह से मुंबई के रास्ते भोपाल और हैदराबाद मार्ग पर दैनिक उड़ान शुरू की जाएगी। हैदराबाद और राजमुंदरी के बीच तीसरी दैनिक उड़ान शुरू की जाएगी।
कंपनी ने कहा कि नई उड़ानों और सेवा विस्तार के साथ ही घरेलू नेटवर्क में दैनिक आधार पर सीटों की संख्या में भी वह बढ़ोतरी करने जा रही है और दैनिक आधार पर सीटों की संख्या 63,500 से बढ़कर 64,500 हो जाएगी। जेट एयरवेज कोलकाता बेंगलुरु मार्ग पर 23 जुलाई से अतिरिक्त उड़ान शुरू करने जा रही है जो मंगलवार को छोडकर सभी दिन उपलब्ध होगी।
कंपनी 14 जुलाई से लखनऊ-दिल्ली-भोपाल-इंदौर रूट पर उड़ान भरेगी जो सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक उपलब्ध होगी इसी तरह से एयरवेज भोपाल और हैदराबाद के बीच भी उड़ान भरने जा रही है। यह उड़ान मुंबई के रास्ते होगी। हैदराबाद से राजमुंदरी के बीच 14 जुलाई से तीसरी दैनिक उड़ान शुरू होगी और इस मार्ग पर कंपनी एटीआर विमान लगाएगी। जेट एयरवेज 16 सितंबर से मेंगलुरु और मुंबई के दैनिक चौथी उड़ान शुरू करेगी।