मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रन-वे पर अचानक एक आवारा कुत्ता घुस आया जिसके बाद एक घरेलू उड़ान को रद्द करना पड़ा, जबकि चार अन्य उड़ानें 15 मिनट तक आसमान में उड़ती रहीं।
जेट एयरवेज की उड़ान को रद्द कर किया गया है और प्रभावित हुईं चार अन्य उड़ानों में दो इंडिगो और एक गो एयर की तथा एक स्पाइसजेट की थी।
सूत्रों ने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे के रनवे पर एक आवारा कुत्ते के आ जाने के बाद उड़ान भरने को तैयार जेट एयरवेज की उड़ान को रद्द करना पड़ा और चार अन्य उड़ानों को कुछ वक्त के लिए निलंबित किया गया।
कुत्ते के आ जाने की वजह से चार उड़ानों को उपर ही चक्कर काटने के लिए कहा गया। विमानों को करीब 15-20 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि प्राधिकारियों द्वारा रनवे पर से कुत्ते को हटा देने के बाद उड़ानों का परिचालन बहाल कर दिया गया।