नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। एयरपोर्ट पर दो विमान आमने-सामने आ गए।
हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन एक ही दिन में यह दूसरा बड़ा विमान हादसा है जो टल गया। इससे पहले गोवा एयरपोर्ट के रनवे पर भी एक विमान फिसल गया जिसमें कई लोग घायल हो गए।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी दुर्घटना उस वक्त टल गई जब इंडिगो का विमान लैंडिंग के बाद टैक्सी वे की तरफ बढ़ रहा था और उसी वक्त स्पाइस जेट का विमान टेक ऑफ के लिए इंडिगो विमान के सामने आ गया।
मामले की जानकारी नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) को दे दी गई है और जांच जारी है। गोवा में डाबोलिम एयरपोर्ट पर मंगलवार तड़के जेट एयरवेज का एक विमान उड़ान भरने से पहले रनवे पर फिसल गया। हादसे में सभी यात्री बाल-बाल बच गए। कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं।
एयरपोर्ट पर मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले विमान संख्या 9W 2374 रनवे पर फिसल गया। उस वक्त विमान में 154 यात्रियों के साथ ही 7 क्रू मेंबर सवार थे। विमान फिसलकर दूसरी दिशा की तरफ मुड़ गया।
IGI एयरपोट पर आमने-सामने आए विमान, जांच के आदेश