कोलकाता। कोलकाता के दमदम हवाई अड्डे पर जेट एयरवेज के एक विमान को आपात स्थिति में उतारना पडा। विमान में 130 यात्री सवार थे।
सोमवार सुबह उक्त विमान ने कोलकाता से सिलचर जाने के लिये उडान भरा था। उडान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में कुछ यांत्रिक खराबी आ गई। इसके चलते पायलट ने तत्काल कंट्रोल रूम में संदेश भेज कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।
अनुमति मिलते ही विमान को वापस हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। विशेषज्ञों के अनुसार उडान भरने के फौरन बाद यांत्रिक खराबी की जानकारी मिलने से सुरक्षित लैंडिंग करना संभव हो सका।
यदि खराबी का पता देर से चलता तो बडा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि इससे पहले गत रविवार को रनवे पर खडे जेट एयरवेज के एक विमान में अचानक आग लग गई थी।