![जेट एयरवेज के खिलाफ एयर इंडिया से ज्यादा शिकायत जेट एयरवेज के खिलाफ एयर इंडिया से ज्यादा शिकायत](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/jet.jpg)
![Jet Airways tops list of passenger complaints against Air India](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/jet.jpg)
नई दिल्ली। जेट एयरवेज के खिलाफ नवंबर में यात्रियों की शिकायतों में भारी बढ़ोतरी से इस मामले में उसने लंबे समय से सबसे आगे रहने वाली एयर इंडिया को पीछे छोड़ दिया है।
नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, नवंबर में जेट एयरवेज तथा जेट लाइट के खिलाफ प्रति दस हजार यात्री 2.6 शिकायतें दर्ज की गईं जबकि एयर इंडिया के खिलाफ प्रति दस हजार यात्री 2.5 शिकायतें आई।
अक्टूबर में यह आंकड़ा क्रमश: 1.3 तथा 2.4 रहा था, यानी इस मामले में सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया का प्रदर्शन भी खराब हुआ है, लेकिन जेट एयरवेज का प्रदर्शन कहीं ज्यादा खराब हुआ है।