Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
jet fuel price raised by 33 percent in four months
Home Business चार माह में 33 फीसदी बढ़ी विमान ईंधन की कीमत

चार माह में 33 फीसदी बढ़ी विमान ईंधन की कीमत

0
चार माह में 33 फीसदी बढ़ी विमान ईंधन की कीमत
jet fuel price raised by 33 percent in four months
jet fuel price raised by 33 percent in four months
jet fuel price raised by 33 percent in four months

नई दिल्ली। देश में पिछले चार महीनों में विमान ईंधन की कीमतों में 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। तेल विक्रेता कम्पनियों ने 1 मार्च से 1 जुलाई के बीच लगातार पांचवीं बार इनकी कीमतें बढ़ा दी हैं।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कम्पनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया है कि दिल्ली में विमान ईंधन के दाम में 2,557.70 रुपए प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई है और अब यह बढक़र 49,287.18 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए हैं। पहले इसके भाव 46,287.18 रुपए प्रति किलोलीटर थे।

इस साल फरवरी तक दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 35,126.82 रुपए प्रति किलोलीटर थी। इस प्रकार 1 मार्च से 1 जुलाई के बीच के चार माह में विमान ईंधन 11,602.66 रुपए महंगा हो चुका है।

विमान ईंधन के अलावा अन्य पैट्रोलियम उत्पादों के दाम कम किए गए हैं। बिना सबसिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 11 रुपए सस्ता हुआ है। पैट्रोल के दाम 89 पैसे तथा डीजल के 49 पैसे प्रति लीटर घटाए गए हैं।