नई दिल्ली। गैर-चांदी उत्पाद पर केंद्र सरकार द्वार लगाए एक प्रतिशत के उत्पाद शुल्क के विरोध में पिछले 41 दिनों से चली आ रही सर्राफा कारोबारियों की हड़ताल मंगलवार को खत्म हो गई।
जानकारी के अनुसार पिछले 41 दिनों से दिल्ली, मुंबई समेत करीब-करीब देश के ज्यादातर बड़े शहरों में हड़ताल पर चल रहे सर्राफा कारोबारियों मंगलवार को हड़ताल खत्म कर कारोबार शुरू कर दिया है। हालांकि, कुछ ज्वैलर्स गुरुवार से अपनी दुकानें खोलेंगे।
दरीबा ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट तरुण गुप्ता ने बताया कि जेटली ने हमें भरोसा दिलाया है कि दुकानों पर इंस्पेक्टर राज वापस नहीं आएगा। इसके लिए एक हेल्पलाइन जारी करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर 30 अप्रैल तक अपना वादा पूरा नहीं करती है, तो ज्वेलर्स फिर से विरोध कर सकते हैं।
जानकारी हो कि स्वर्णकार गैर चांदी वाले उत्पाद पर एक फीसदी उत्पाद शुल्क वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे थे। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एक्शन कमेटी के पदाधिकारियों ने अमित शाह व पीयूष गोयल से इस संबंध में मुलाकात भी की थी।