जयपुर। प्रदेश में सर्राफा कारोबारियों की पिछले चालीस दिनों से चल रही हड़ताल 26 अप्रैल तक टाल दी गई है।
राजस्थान सर्राफा संघर्ष समिति की सोमवार को समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गुप्ता की अगुवाई में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में मौजूद करीब 200 सदस्यों को संबोधित करते हुए गुप्ता ने बताया कि रविवार को दिल्ली में आॅल इंडिया ज्वैलर्स एक्शन कमेटी के पदाधिकारियों की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ हुई बैठक में दोनों नेताओं ने यह तो स्पष्ट कर दिया कि सोने चांदी के आभूषणों पर एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी सरकार वापस नहीं लेगी, लेकिन सराफा व्यापारियों की एक्साइज से जुड़ी अन्य समस्याओं पर सरकार गौर करेगी।
दोनों नेताओं ने एक्शन कमेटी के पदाधिकारियों से कहा कि वे लिखित में सारी समस्याएं दे दें तो सरकार उन पर गौर कर जल्द निर्णय करेगी। गुप्ता ने बताया कि अब हम अपनी समस्याओं से सरकार को एक दो दिन में अवगत करवा देंगे। अगर सरकार ने 26 अप्रैल तक कोई फैसला नहीं किया तो फिर से हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।