रांची। रामगढ़ के भुरकुंडा की लपंगा बस्ती के पास सोमवार देर रात ट्रेन और बोलेरो की टक्कर में 14 लोग की मौत हो गयी। मरने वालों में छह बच्चे, चार महिलाएं और तीन पुरूष शामिल है।
जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेन (13025) हावड़ा से भोपाल जा रही थी। इस दौरान एक्सप्रेस ने भुरकुंडा स्टेशन के आउटर सिगनल के पास लपंगा बस्ती में मानवरहित क्रॉसिंग से पार कर रहे बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया। बोलेरो में सवार 14 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि सरकार उनके परिजनों के साथ है और उन्हें हर सुविधा दी जायेंगी।
उन्होंने घटना के कारणों का पता लगाकर डीसी और एसपी को इस संबंध में रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया है। वहीं रामगढ़ उपायुक्त ए डोडे ने घटना में प्रभावित परिवारों को 20-20 हजार प्राथमिक मुआवजा देने की बात कही है।