Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रिम्स की लिफ्ट में फंसे मुख्यमंत्री रघुबर दास – Sabguru News
Home India City News रिम्स की लिफ्ट में फंसे मुख्यमंत्री रघुबर दास

रिम्स की लिफ्ट में फंसे मुख्यमंत्री रघुबर दास

0
रिम्स की लिफ्ट में फंसे मुख्यमंत्री रघुबर दास
Jharkhand CM Raghubar Das trapped in a lift at rims
Jharkhand CM Raghubar Das trapped in a lift at rims
Jharkhand CM Raghubar Das trapped in a lift at rims

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार देर शाम रिम्स पहुंचे और विकास आयुक्त अमित खरे की मां का हालचाल लिया। खरे की मां तबीयत खराब होने की वजह से रिम्स में एडमिट हैं।

दास ने विधायक एनोस एक्का से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान रिम्स के उपरी तल्ले से नीचे उतरने के दौरान दास लिफ्ट में फंस गए। इसके बाद वह सीढ़ियों के सहारे उतरकर वापस अपने आवास गए।

इधर शनिवार को ही सीएम दिल्ली सहित अन्य स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर राजधानी पहुंचे। रविवार को वह पुनः गुजरात जाएंगे। जहां गुजरात के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में वह हिस्सा लेंगे।