झुंझुनू। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा शेट्टी कमीशन द्वारा राजस्थान न्यायिक कर्मचारीगण को देय परिलाभ दिलाने को लेकर 10 फरवरी तक आश्वासन दिए जाने के बावजूद इस संबंध में अभी भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इसी को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना नहीं किए जाने के विरूद्ध में राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा कलेक्ट्रेट सर्किल बनी पार्क जयपुर पर 10 से 12 फरवरी तक धरना व प्रदर्शन किया गया। जिसमें राजस्थान न्यायिक कर्मचारियों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
इसी क्रम में रविवार को राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ झुंझुनूं द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष व प्रदेश संघर्ष समिति की संयोजक नंदा बियाला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभी तक शेट्टी आयोग की सिफारिशों के लिए कोई आदेश पारित नहीं किया गया है।
इसलिए झुंझुनूं न्याय क्षेत्र के समस्त न्यायिक कर्मचारीगणों द्वारा सोमवार से बेमियादी अवकाश पर रहने की घोषणा की है।