मुंबई। एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड मामले ने गुरुवार को उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब अभियोजन पक्ष ने बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली पर हत्या का आरोप लगाने की मांग की, जो मामले में अभिनेत्री को मौत के लिए उकसाने के आरोपी हैं।
अभियोजन ने साथ ही सूरज के खिलाफ हत्या के आरोप जोडऩे के बाद मुकदमा चलाने की मांग की। मामले की सुनवाई कर रही विशेष महिला अदालत से लोक अभियोजक कल्पना हीरे ने कहा कि जिया की मां रबिया सूचना देने वाली हैं और उनका कहना है कि यह मामला भादंसं की धारा 302 हत्या का है।
उन्होंने सबसे पहले शव को देखा था, इसलिए सूरज के उपर हत्या के आरोप भी लगाए जाने चाहिए। विधि सूत्रों ने बताया कि हालांकि मुकदमे की सुनवाई कर रही अदालत आरोपी के खिलाफ आरोप तय करने के समय हत्या के आरोप पर फैसला करेगी।