मुंबई। सीबीआई ने अपने आरोपत्र में कहा है कि बॉलीवुड अािनेता सूरज पंचोली ने अपनी प्रेमिका एवं मॉडल-अदाकारा जिया खान से शादी का झूठा वादा किया और उसे सुसाइड के लिए उकसाया। वहीं, कोर्ट ने दस्तावेज के हिस्से मीडिया को लीक करने पर सीबीआई को झाड़ लगाई।
एक विशेष अदालत में दो दिन पहले दायर आरोपपत्र में कहा गया कि जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि मृतका जिया द्वारा लिखा गया नोट यह साबित करता है कि सूरज ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया था।
इसमें कहा गया कि सुसाइड नोट से पता चलता है कि सूरज ने जिया से शादी के झूठे वादे किए। वह 25 वर्षीय अािनेता से भावनात्मक रूप से जुड़ी थी।
आरोपपत्र में कहा गया कि आरोपी के आचरण ने उसे आत्महत्या के लिए विवश कर दिया। इसलिए सूरज आत्महत्या के लिए उकसाने की सजा का हकदार है।
इसमें कहा गया कि जिया और सूरज सितंबर 2012 से फेसबुक के जरिए संपर्क में थे और 3 जून 2013 को उसकी मौत तक साथ रहा करते थे। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे। वहीं, अदालत ने दस्तावेज के हिस्से मीडिया को लीक करने पर सीबीआई को झाड़ भी लगाई।