Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आईएस गुलाम बाजारों में कौड़ियों के दाम बेचते हैं लड़कियां - Sabguru News
Home Headlines आईएस गुलाम बाजारों में कौड़ियों के दाम बेचते हैं लड़कियां

आईएस गुलाम बाजारों में कौड़ियों के दाम बेचते हैं लड़कियां

0
आईएस गुलाम बाजारों में कौड़ियों के दाम बेचते हैं लड़कियां
jihadists slave markets sell girls at any price : UN envoy
jihadists slave markets sell girls at any price : UN envoy
jihadists slave markets sell girls at any price : UN envoy

संयुक्त राष्ट्र। इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा अगुवा की गई लड़कियों को गुलाम बाजारों में कौड़ियों की कीमत पर बेच दिया जाता है।

इस खबर की जानकारी यौन हिंसा संबंधी मामलों से जुड़े संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि ने दी।


संयुक्त राष्ट्र की दूत जैनब बांगुरा ने कहा कि यह ऐसी लड़ाई है जो महिलाओं के जिस्मों पर लड़ी जा रही है। उन्होंने अप्रैल में इराक और सीरिया का दौरा किया और इसके बाद से वह आईएस लड़ाकों द्वारा शुरू की गई भयावह यौन हिंसा से निपटने के लिए कार्य योजना बनाने पर काम कर रही हैं।

संयुक्त राष्ट्र की दूत ने आईएस के कब्जे वाले इलाकों में कैद से बच कर आई महिलाओं और लड़कियों से बात की, स्थानीय धार्मिक नेताओं और राजनेताओं से बात की और तुर्की, लेबनान और जोर्डन में शरणार्थियों से मुलाकात भी की।


जैनब बांगुरा ने कहा कि वे जब किसी इलाके पर कब्जा करते हैं तो महिलाओं का अपहरण कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि लड़कियों को ‘‘सिगरेट के एक पैक जितने कम दाम’’ पर या कुछ सौ डॉलर में भी बेचा जाता है।


जैनब ने कई किशोरियों की व्यथा के बारे में बताया जिनमें से कई यजीदी अल्पसंख्यक समुदाय का हिस्सा हैं जिसे जिहादियों ने निशाना बनाया है।

उन्होंने कहा कि कुछ लड़कियों को एक कमरे में बंद कर दिया जाता है जहां एक छोटे से मकान में सौ से अधिक लड़कियां रखी जाती हैं उन्हें निर्वस्त्र किया जाता है, इसके बाद उन्हें पुरूषों के एक समूह के सामने खड़ा कर दिया जाता है जिसने लड़कियों की कीमत लगाई।

लड़कियों का अपहरण करना और उनका आकर्षण दिखाकर विदेशी युवकों को संगठन में शामिल करना आईएस की रणनीति का अहम हिस्सा बन गया है। पिछले 18 महीनों में इराक और सीरिया में रिकॉर्ड संख्या में विदेशी लड़ाके शामिल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here