सबगुरु न्यूज-सिरोही। रामझरोखा मैदान में आयोजित 44 वें नवरात्र महोत्सव के आयोजक जगदम्बे नवयुवक मण्ड़ल सिरोही के तत्वावधान में 10 दिनों तक चलने वाले नृत्य पाण्ड़ाल का जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया, जिला पुलिस अधीक्षक संदीपसिंह चैहान, नगरपरिषद् सभापति ताराराम माली के आतिथ्य में फीता काटकर उद्घाटन किया।
मण्ड़ल के लोकेश खण्ड़ेलवाल के अनुसार नवरात्र के पहले दिन अतिथियों ने प्रांगण मंे विराजित मां जगदम्बा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना व आरती में भाग लिया। तत्पश्चात् अतिथियों ने गरबा व डांडिया खेलने के लिए बनाये गये पाण्ड़ाल का शुभारम्भ किया। इस मौके पर अतिथियों ने इस आयोजन के सफलता की कामना की। सभी का मण्ड़ल की ओर से साफा, माला व शाॅल पहनाकर स्वागत किया गया।
गुजरात की आर्केस्ट्रा पार्टी हिट्स म्यूजिकल बिट्स के प्रसिद्ध गायक अर्जुनसिंह चैहान एवम् दिव्या खत्री ने गुजराती गरबा गीत ’’माँ पावाते गढ़ती उतरे माँ कालीरे……’’ तथा ’’केसरिया रंग तमे लाग्यो रा गरबा….’’ सहित एक से बढ़कर एक गरबा गीतों की प्रस्तुतियां। युवक युवतियों ने गरबा खेला। मण्ड़ल के सुरेश सगरवंशी ने श्रद्धालुओ एवम् नागरिकों से आयोजन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश गुलाबवानी ने बताया कि इससे पहले सवेरे यहां पर माता की मूर्ति स्थापित करके घट स्थापना की गई। सुबह शाम माता की पूजा की गई।
सिरोही के अन्य समाचार पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें…
https://www.sabguru.com/related-news/sabguru-news-sirohi/