Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पिता-पुत्र के रिश्ते को सामने लाती 'पापा, वी लव यू टू' - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood पिता-पुत्र के रिश्ते को सामने लाती ‘पापा, वी लव यू टू’

पिता-पुत्र के रिश्ते को सामने लाती ‘पापा, वी लव यू टू’

0
पिता-पुत्र के रिश्ते को सामने लाती ‘पापा, वी लव यू टू’
Jimmy Shergil celebrates father and son bond with short film papa we love you too
Jimmy Shergil celebrates father and son bond with short film papa we love you too
Jimmy Shergil celebrates father and son bond with short film papa we love you too

मुंबई। अभिनेता जिमी शेरगिल आगामी लघु फिल्म ‘पापा, वी लव यू टू’ में अभिनय करते दिखाई देंगे। यह फिल्म पिता-पुत्र के रिश्तों पर आधारित है।

इस फिल्म को कबीर सदानंद द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म से कबीर के पुत्र अभिनय में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। इसमें लेख टंडन भी प्रमुख भूमिका में हैं।

इस लघु फिल्म को बनाने के विचार पर कबीर ने एक बयान में कहा कि पिता, जिसका एक परिवार में सबसे अधिक अंतर्निहित रिश्ता होता है, उस दिशा में यह हमारा एक कदम है।

नरगिस फाखरी के गायन से परिचय प्रभावित
काजल संग काम करना गर्व की बात : राणा दग्गुबाती
बॉलीवुड में जगह बनाना बेहद कठिन : हुमा कुरैशी
भोजपुरी अभिनेत्री अंजली श्रीवास्तव घर में फंदे से लटकती पाई गईं

उन्होंने कहा कि यह समय है, काम से अवकाश लेने का और अपने परिवार को एक मुस्कुराहट देने का। मैं कहूंगा, आप एक अभिभावक के रूप जो आप अपने बच्चे से चाहते हो, उसी प्रकार वे भी आपसे कुछ चाहते हैं।

फिल्म में अभिनेता जिमी एक उदारवादी पिता का किरदार निभा रहे हैं। कबीर ने कहा कि फिल्म जगत में जिमी मेरे पुराने दोस्तों में से एक रहे हैं और जिन्हें मैं जानता हूं, वे उनमें से एक अच्छा अभिनेता हैं।

उन्होंने कहा कि लेख जी पहले निर्देशक थे, जिनके साथ मैंने सबसे पहले काम किया था और आर्य एक कलाकार के रूप में है, मै उम्मीद करता हूं कि काश मैं इसे कर सकता। यूट्यूब चैनल ‘फोग्स लहरें’ पर नई यात्रा की शुरुआत के लिए यह एक आदर्श फिल्म है। ‘पापा, वी लव यू टू’ सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स इंडिया के डिजिटल मंच सोनी लाइव पर शुक्रवार को रिलीज हो रही है।