नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारती एयरटेल का मुनाफा 75 फीसदी गिर गया है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 367 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 1,462 करोड़ रुपये थी।
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा कि भारतीय दूरसंचार कारोबार में एक नए ऑपरेटर के आने से कीमतें बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे समूचे उद्योग का राजस्व साल-दर-साल आधार पर 15 फीसदी गिर गया है और आगे भी मुनाफा कमाने की क्षमता प्रभावित होगी।
विट्टल ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम मूल्य और अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके प्रति निवेश करना जारी रखे हुए हैं। नतीजतन, हमारे नेटवर्क में डेटा और वॉयस की वृद्धि दर साल-दर-साल आधार पर क्रमश: 200 फीसदी और 34 फीसदी दर्ज की गई। हमने पिछली तिमाही में 52 लाख डेटा ग्राहक जोड़े हैं, जो अब तक सर्वाधिक संख्या है।