नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने बुधवार को नया धन धना धन टैरिफ प्लान की घोषणा की, जो 19 अक्टूबर से सभी वर्तमान और नए ग्राहकों पर लागू होगा। जियो के नए 459 रुपए की योजना के तहत जियो प्राइम सदस्यों को तीन महीने (प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए यह अवधि 84 दिन रखी गई है) के लिए रोजाना 1 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ असीमित वॉयस कॉयल और जियो एप सेवाएं उपलब्ध होगी।
वहीं, 149 रुपए की योजना के तहत अब प्रत्येक बिलिंग साइकल में 2 जीबी की जगह पर 4 जीबी डेटा मिलेगी। साथ ही मुफ्त वॉयस कॉलिंग और जियो एप्स की एक्सेस भी मिलेगी।
ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए जियो 509 रुपए की योजना लेकर आई है, जिसमें ग्राहकों को 2 जीबी डेटा रोजाना 49 दिनों के लिए मिलेगा। साथ ही अन्य सेवाओं का असीमित एक्सेस मिलेगा।
वहीं, जियो ‘लांग टर्म नान एफयूपी प्लान’ के तहत अब 999 रुपए में तीन महीनों के लिए 60 जीबी हाई स्पीड डेटा देगी, जबकि छह महीने के लिए 125 जीबी हाई स्पीड डेटा 1,999 रुपये में उपलब्ध होगी। 4,999 रुपए के प्लान में 350 जीबी का हाई स्पीड डेटा साल भर के लिए उपलब्ध होगा।