Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मात्र 199 रूपए में लॉन्च किया Jio ने अपना नया New Year प्लान – Sabguru News
Home Breaking मात्र 199 रूपए में लॉन्च किया Jio ने अपना नया New Year प्लान

मात्र 199 रूपए में लॉन्च किया Jio ने अपना नया New Year प्लान

0
मात्र 199 रूपए में लॉन्च किया Jio ने अपना नया New Year प्लान
Jio launched its new New Year plan in just Rs 199
Jio launched its new New Year plan in just Rs 199
Jio launched its new New Year plan in just Rs 199

मुंबई। Reliance Jio ने 199 और 299 रुपये के New Year 2018 प्रीपेड ऑफर पेश किए हैं, जिनमें कस्मटर्स को पहले से अधिक Internet Deta मिलेगा। 199 रुपए के Deta Plan के तहत कंपनी ग्राहकों को 1.2 Gb हाई स्पीड 4G Deta प्रतिदिन देगी।

नए साल के मौके पर तमाम कंपनियां एक से बढ़कर एक OFFER लाने में जुटी है। ऐसे में Jio ने कहा पीछे रहने वाला है। Reliance Jio ने नए साल से पहले अपने ग्राहकों के लिए बंपर Plan लेकर आया है। Jio ने अपने ग्राहकों को Happy New Year  विश करते हुए दो Plan का ऐलान किया है।

जो आम आदमी सोच भी नहीं सकता ये आदमी कैसे खा लेता है देखिये ये

इस Plan के तहत ग्राहकों को Free Voice Calling, Unlimited SMS और 28 दिनों के लिए सभी Prime Members को Jio Apps का सबस्क्रिप्शन मिलेगा।

DSLR भी फ़ैल है इस मोबाइल के आगे

अधिक Deta Use करने वाले लोगों के लिए कंपनी ने 299 रुपये का Plan पेश किया है। इसके तहत ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB 4G Deta, अनलिमिटेड एसएमएस और 28 दिनों के लिए जियो ऐप्स के लिए सबस्क्रिप्शन मिलेगा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE