Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Jio को बड़ी सफलता, आजीवन फ्री वॉइस कॉलिंग को मिली ट्राई से मंजूरी – Sabguru News
Home Business Jio को बड़ी सफलता, आजीवन फ्री वॉइस कॉलिंग को मिली ट्राई से मंजूरी

Jio को बड़ी सफलता, आजीवन फ्री वॉइस कॉलिंग को मिली ट्राई से मंजूरी

0
Jio को बड़ी सफलता, आजीवन फ्री वॉइस कॉलिंग को मिली ट्राई से मंजूरी
reliance jio Life time Free Voice Calling received approval from regulator
reliance-jio
reliance jio Life time Free Voice Calling received approval from regulator

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को बड़ी सफलता मिली है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जियो को आजीवन मुफ्त वॉइस कॉल सेवा को मंजूरी दे दी है। ट्राई ने कहा है कि टेलिकॉम सेक्टर में आई इस नई कंपनी का प्लान मौजूदा नियमों के अनुरूप है और यह भेदभावपूर्ण नहीं है।

ट्राई ने टेलिकॉम ऑपरेटरों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘यह पाया गया कि ट्राई में दाखिल किए गए टैरिफ प्लान को आईयूसी का पालन नहीं करने वाला, मनमानीपूर्ण और भेदभावपूर्ण नहीं माना जा सकता।’ मौजूदा ऑपरेटरों भारती एयरटेल, वोडाफोन और अन्य ने ट्राई से संपर्क कर रिलायंस जियो द्वारा दी जा रही फ्री कॉल सेवा का विरोध करते हुए उसके टैरिफ प्लान को मनमानीपूर्ण, भेदभावपूर्ण और मौजूदा नियमों का पालन नहीं करने वाला बताया था। टेलिकॉम ऑपरेटरों को अपने नेटवर्क से बाहर जाने वाले हर एक कॉल पर जिस नेटवर्क पर कॉल किया जा रहा है उस नेटवर्क को प्रति मिनट 14 पैसे की दर से रुपया देना होता है।

रिलायंस जियो ने अपने एक वक्तव्य में फ्री लोकल, एसटी़डी और नैशनल रोमिंग कॉल पर जोर देते हुए कहा है कि हमारे इस पैकेज का मुख्य उद्देश्य हमेशा के लिए ग्राहकों को फ्री कॉलिंग की सुविधा प्रदान करना है। गौरतलब है कि पिछले महीने रिलायंस जियो को लॉन्च करते हुए रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो अपने ग्राहकों को इंटरनेट आधारित वॉइस कॉलिंग की सुविधा आजीवन मुफ्त प्रदान करेगी।