Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
TRAI के औसत मासिक स्पीड टेस्ट चार्ट में Jio आगे - Sabguru News
Home Business TRAI के औसत मासिक स्पीड टेस्ट चार्ट में Jio आगे

TRAI के औसत मासिक स्पीड टेस्ट चार्ट में Jio आगे

0
TRAI के औसत मासिक स्पीड टेस्ट चार्ट में Jio आगे
Jio tops TRAI's average monthly speed test chart for July
Jio tops TRAI's average monthly speed test chart for July
Jio tops TRAI’s average monthly speed test chart for July

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने औसत मासिक डेटा स्पीड में जुलाई में बाजी मारी है और सबसे आगे रही है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के मंगलवार के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। जियो ने मंगलवार को देश भर में अपनी व्यवसायिक सेवाओं का एक साल पूरा कर लिया।

औसत डेटा स्पीड के मामले में ट्राई के स्पीड चार्ट पर लगातार सात महीनों से जियो शीर्ष पर है। जबकि पहले से मौजूद कंपनियां भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेलुलर उससे पिछड़ गई हैं।

जियो की डाउनलोड स्पीड जुलाई में 18.331 एमबीपीएस रही है, जबकि एयरटेल की 9.266 एमबीपीएस, आइडिया सेलुलर की 8.833 एमबीपीएस और वोडाफोन इंडिया की 9.325 एमबीपीएस रही।

जियो ने मुफ्त वॉयस कॉल के साथ एक साल पहले भारतीय दूरसंचार बाजार में कदम रखा था। सूत्रों के मुताबिक देश में मोबाइल डेटा उपभोग पिछले एक साल में 20 करोड़ जीबी से बढ़कर 150 करोड़ जीबी हो चुका है।

सूत्रों ने कहा कि इनमें से जियो के नेटवर्क पर हर महीने 100 करोड़ जीबी डेटा का उपभोग होता है। सूत्र ने बताया कि जियो नेटवर्क पर अन्य सभी दूरसंचार कंपनियों की खपत को मिलाकर की गई खपत का पांच गुना ज्यादा डेटा खपत होता है। जियो ने साल 2016 के पांच सितंबर से सभी 22 सर्किल में दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत की थी।