पटना। हम के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि दुनिया अगर ज्यादती के खिलाफ हथियार उठाने वाले को नक्सली कहता है तो मुझसे बड़ा कोई नक्सली नही है।
पटना से दूर गया में इमामगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल करने गए हम प्रत्याशी जीतनराम मांझी ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अपने जमीन, जर व जोरू की रक्षा के लिए हथियार उठाना पड़े और उसे दुनिया वाले नक्सलवाद का नाम दे। तो ये गलत है और यदि सही है, तो मैं सबसे बड़ा नक्सली हूं। मेरे लिए वो रक्षक है।
ज्ञातव्य हो कि विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के खिलाफ पर्चा भरने के लिए बाद जीतनराम मांझी के तेवर से समुचे प्रदेश में भुचाल आ गया है। उनके बयान पर राजनीतिक लाभ से जोड़ा जा रहा है लेकिन जगह जगह इसका असर देखने को आएगा एवं इसका लाभ हम को मिलेगा।
दलित विरोधी है नीतीश कुमार
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार के महादलित हितैषी होने के बयान की निंदा करते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर नीतीश इतने बड़े महादलित हितैषी है तो मेरी बेज्जती क्यूं की और बाहर का रास्ता क्यूं दिखाया।