पटना। बिहार में महागठबंधन में आई दरार के बाद अब राजग गठबंधन में भी इसकी सुगबुगाहट शुरु हो गई है।
राजग गठबंधन के एक प्रमुख घटक दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज चल रही है।
हम के प्रमुख जीतन राम मांझी नाराज बताए जा रहे हैं । एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, मांझी ने अपना एक सहयोगी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए भेजा है । मांझी इस बात से नाराज हैं कि राजग उन्हें मनमुताबिक 40 सीटें नहीं दे रहा ।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक मांझी लालू से जुड़ने के विकल्प के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मांझी के बेहद करीबी महाचंद्र प्रसाद सिंह ने दिल्ली में लालू से मुलाकात की। इसके लिए खुद मुलायम सिंह यादव ने जोर दिया था ।
मांझी की पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा कि अगले दस दिन बेहद अहम होंगे। हालांकि, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, यह मांझी की ओर से दबाव बनाने की रणनीति है । विदित हो मांझी हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल हुए थे ।