Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महबूबा मुफ्ती खीर भवानी मंदिर पहुंचीं, श्रद्धालुओं से मिलीं - Sabguru News
Home Breaking महबूबा मुफ्ती खीर भवानी मंदिर पहुंचीं, श्रद्धालुओं से मिलीं

महबूबा मुफ्ती खीर भवानी मंदिर पहुंचीं, श्रद्धालुओं से मिलीं

0
महबूबा मुफ्ती खीर भवानी मंदिर पहुंचीं, श्रद्धालुओं से मिलीं
J&K CM Mehbooba Mufti visits mata Kheer Bhawani temple, prays for state's peace and harmony
J&K CM Mehbooba Mufti visits mata Kheer Bhawani temple, prays for state's peace and harmony
J&K CM Mehbooba Mufti visits mata Kheer Bhawani temple, prays for state’s peace and harmony

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को तुलामुला मंदिर का दौरा किया और खीर भवानी मेला में शिरकत कर रहे श्रद्धालुओं से बातचीत की। कश्मीरी पंडित श्रद्धालु जब तुलामुला मंदिर पहुंचे, तो वहां स्थानीय मुस्लिमों ने उनका दूध के साथ स्वागत किया।

महबूबा ने सालाना उत्सव में श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजाम का जायजा लिया। हालांकि इस साल पर्व में हिस्सा लेने के लिए लगभग 300 श्रद्धालु ही पहुंचे हैं। तुलामुला मंदिर हिंदू देवी माता रज्ञा को समर्पित है।

कश्मीरी पंडितों का मानना है कि मंदिर में मौजूद कुंड के पानी का रंग कश्मीर के साल भर के भविष्य की भविष्यवाणी करता है।

गांदरबल जिले से 29 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तुलामुला गांव में स्थानीय मुस्लिम उत्सव के दौरान अपने पंडित भाइयों का दूध के साथ पारंपरिक तौैर पर स्वागत करते आ रहे हैं।

J&K CM Mehbooba Mufti visits mata Kheer Bhawani temple, prays for state's peace and harmony
J&K CM Mehbooba Mufti visits mata Kheer Bhawani temple, prays for state’s peace and harmony

इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड कमी के बावजूद स्थानीय मुस्लिमों ने पंडित भाइयों का दूध के साथ स्वागत किया, जो यह दर्शाता है कि राज्य में सुरक्षा व राजनीति की चाहे जो भी परिस्थितियां हों, हिंदुओं-मुसलमानों के बीच भाईचारा बरकरार है।

अधिकारियों का मानना है कि बदमाशों ने सोशल नेटवर्किं ग साइटों पर इस संबंध में दुष्प्रचार किया, जिसके कारण इस साल काफी कम संख्या में श्रद्धालु उत्सव में शिरकत करने पहुंचे।

सन् 1990 की शुरुआत में यहां भड़की हिंसा के बाद स्थानीय पंडितों के घाटी छोड़ने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से भारी तादाद में लोग उत्सव में हिस्सा लेने और माता के मंदिर में प्रार्थन करने के लिए तुलामुला आते रहे हैं।