Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गोवा में कनाडाई महिला पर्यटक के साथ रेप – Sabguru News
Home India City News गोवा में कनाडाई महिला पर्यटक के साथ रेप

गोवा में कनाडाई महिला पर्यटक के साथ रेप

0
गोवा में कनाडाई महिला पर्यटक के साथ रेप
j&k man held for raping Canadian tourist in Goa
j&k man held for raping Canadian tourist in Goa
j&k man held for raping Canadian tourist in Goa

पणजी। प्रख्यात पर्यटन स्थल गोवा के तटीय गांव अरामबोल में कनाडा की एक महिला के साथ कथित दोस्त ने शुक्रवार की रात रेप की वारदात अंजाम दी। कनाडाई महिला पर्यटक घूमने के लिए गोवा आई हुई है।

पेरनेम थाने के निरीक्षक देवेंद्र गाड ने बताया कि आरोपी अलान जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख का रहने वाला है। अब तक की जांच व पीडिता के बयान के अनुसार आरोपी शुक्रवार सुबह ही अरामबोल में उसके संपर्क में आया था।

बीयर पीने के दौरान उससे उसने दोस्ती बढाई और रात होने पर पीडिता को उसके गेस्ट हाउस तक छोडने गया। वहां उसने महिला के साथ रेप किया।