Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वैष्णो देवी जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, महिला पायलट समेत 7 की मौत - Sabguru News
Home India City News वैष्णो देवी जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, महिला पायलट समेत 7 की मौत

वैष्णो देवी जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, महिला पायलट समेत 7 की मौत

0
वैष्णो देवी जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, महिला पायलट समेत 7 की मौत
J&k : seven persons including piolt feared dead after helicopter carrying pilgrims to vaishno devi temple
J&k : seven persons including piolt feared dead after helicopter carrying pilgrims to vaishno devi temple
J&k : seven persons including piolt feared dead after helicopter carrying pilgrims to vaishno devi temple

कटरा। जम्मू के कटरा में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हादसे में पायलट समेत 7 की मौत हो गई है। यह हेलीकॉप्टर वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था।

यह हेलीकॉप्टर हवा में ही आग के गोले में तब्दील हो गया था। यह हेलीकॉप्टर महिला पायलट सुनीता विजयन उड़ा रही थीं। हादसे की वजह से कटरा से सांझी छत के लिए हेलीकॉप्टर सेवा रोक दी गई है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, यह हेलीकॉप्टर कटरा से सांझी छत जा रहा था। यह हेलीकॉप्टर निजी कंपनी हिमालयन हेली सर्विस का था। यह कंपनी चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराती है।

इस दुर्घटना का कारण खराब मौसम हो सकता है। हादसे की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि वैष्णो देवी में हजारों श्रद्धालु रोज दर्शन के लिए जाते हैं। यह भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। पिछले नवरात्रि में एक लाख से अधिक लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचे थे।

पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे

30 जनवरी 2001 को सेना का चेतक हेलीकॉप्टर सांझी छत में क्रैश हुआ था।

30 दिसंबर 2012 को कटरा में हुए पवनहंस हेलीकॉप्टर क्रैश में ब्रिगेडियर रमन सहगल, दो पैरा कमांडो, एक पायलट और को पायलट समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।

1988 जुलाई में भी सांझी छत में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी।

1988 जुलाई में भी सांझी छत में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी।