अजमेर। जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय अजमेर का वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेल सप्ताह ‘सिनैप्स-2016’ मंगलवार, 19 अप्रेल से शुरू होगा। छात्र संघ के तत्वावधान में होने वाला यह सांस्कृतिक आयोजन 26 अप्रेल तक चलेगा।
सांस्कृतिक सप्ताह का औपचारिक शुभारंभ 21 अप्रेल को सुबह 9 बजे महाविद्यालय में सभागार में होगा। सप्ताह का रंगारंग समापन समारोह 2 मई को महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के मुख्य संयोजक एवं मीडिया प्रवक्ता चक्रपाणि मित्तल ने बताया कि सप्ताह के दौरान विविध कला, संस्कृति, साहित्य, नाट्य, नृत्य, गायन, वादन एवं खेल-कूद प्रतिस्पर्धाएं होंगी।
पहले चरण में 19 से 22 अप्रेल तक खेल-कूद प्रतियोगिताएं, क्रासकंट्री रेस, फन क्रिकेट, मूवी आदि आयोजन होंगे वहीं 23 से 26 अप्रेल तक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक व कला आयोजन होंगे। सभी आयोजनों को लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों में काफी जोश व उत्साह है।
कार्यक्रमों का सुचारू एवं सफल संचालन हो इसके लिए छात्र एवं छात्राओं की अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। सभी आयोजन छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश बंसल, उपाध्यक्ष विकास शर्मा, महासचिव सुरेश जाट, खेल एवं सांस्कृतिक सचिव निलिशा शर्मा के देखरेख एवं संयोजन में होंगे।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक व खेल संबंधित सभी आयोजन बेहतर समन्वय एवं संयोजन में कराए जाने के लिए चार-चार सदस्यीय समितियों का भी गठन किया गया है इसमें स्वयं उनके साथ अमित प्रताप सिंह, सिद्धार्थ विजयवर्गीय व चेतना शर्मा को समन्वय का महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया हैं।
मुख्य आयोजन समिति में पियुष शुक्ला, निशा शर्मा, अभिषेक मिश्रा व शेखर नेहरा शामिल है। इसी तरह खेलों के समन्वय के लिए गठित समिति में आमिर डियोडा अनूप यादव वांग डब्ल्यू मिफांग, हनुमान प्रसाद शर्मा शामिल हैं। खेल आयोजन समिति में पन्ना लाल शामा व प्रदीप विश्नोई को नियुक्त किया गया है।
मीडिया प्रवक्ता मित्तल ने बताया कि 19 अप्रेल को सुबह 6 बजे से जीएलओ खेल मैदान में क्रिकेट मैच शुरू होंगे। इंडोर स्टेडियम में सुबह दस बजे से बैडमिंटन, महाविद्यालय के परीक्षा हॉल में शतरंज एवं टेबिल टेनिस, महाविद्यालय जिम में दोपहर एक बजे से कैरम प्रतियोगिताएं शुरू होंगी।
महाराजा अग्रसेन स्कूल प्रांगण में शाम को 5 बजे से बॉस्केट बाल व बॉलीबाल प्रतियोगिता होगी। शामि पांच बजे से ही आजाद पार्क में फुटबाल मैच खेले जाएंगे। महाविद्यालय के बॉलीबाल ग्राउण्ड में शाम छह बजे से खो-खो तथा सतोलिया प्रतियोगिता होगी।
मित्तल ने बताया कि बुधवार, बीस अप्रेल को सुबह 6 बजे से जीएलओ मैदान पर क्रिकेट मैच होगा। सुबह 7 बजे से पटेल मैदान में रेस, ऊंची कूद, लम्बी कूद, शोर्ट पुट थ्रो, जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता होगी। दिन में 12 बजे परीक्षा हॉल में शतरंज व टेबिल-टेनिस, दोपहर 1 बजे जिम में कैरम प्रतियोगिता, शाम को अग्रवाल स्कूल मैदान में बॉस्केटबाल, बॉलीबाल ग्राउण्ड पर बॉलीबाल, शाम 5 बजे ही आजाद पार्क में फुटबाल तथा शाम छह बजे से बॉलीबाल ग्राउण्ड पर खोखो, सतोलिया व कबड्डी प्रतियोगिताएं होंगी।
मित्तल ने बताया कि आगामी 21 अप्रेल को जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय प्रांगण से क्रासकंट्री रेस शुरू होगी। इसमें महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इसी दिन शाम को छह बजे कॉलेज परिसर में स्लो साइकिल रेस व ब्रिक रेस का आयोजन भी किया जाएगा।
मित्तल ने बताया कि सभी खेल प्रतिस्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले 22 अप्रेल को होंगे। इसी दिन दोपहर दो बजे फन क्रिकेट मैच होगा। शाम 4 बजे कॉलेज उद्यान में टग ऑफ वार अयोजन एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। मीडिया प्रवक्ता चक्रपाणि मित्तल ने बताया कि 19 अप्रेल से 22 अप्रेल तक प्रति दिन महाविद्यालय के मैलोडी हॉल में फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।