अजमेर। जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय अजमेर का वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेल सप्ताह ‘सिनैप्स-2016’ मंगलवार से शुरू गया।
छात्र संघ के तत्वावधान में हो रहे इस खेल व सांस्कृतिक आयोजन में बुधवार को पटेल मैदान में खेल-कूद प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होंगी। पहले दिन क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज और बॉस्केटबाल के टूर्नामेंट हुए। खेल व सांस्कृतिक सप्ताह 26 अप्रेल तक चलेगा। सप्ताह का औपचारिक शुभारंभ 21 अप्रेल को सुबह 9 बजे महाविद्यालय में सभागार में होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के मुख्य संयोजक एवं मीडिया प्रवक्ता चक्रपाणि मित्तल ने बताया कि बुधवार, बीस अप्रेल को सुबह 6 बजे से जीएलओ मैदान पर क्रिकेट मैच होगा। सुबह 7 बजे से पटेल मैदान में रेस, ऊंची कूद, लम्बी कूद, शोर्ट पुट थ्रो, जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता होगी।
दिन में 12 बजे परीक्षा हॉल में शतरंज व टेबिल-टेनिस, दोपहर 1 बजे जिम में कैरम प्रतियोगिता, शाम को अग्रवाल स्कूल मैदान में बॉस्केटबाल, महाविद्यालय के बॉलीबाल ग्राउण्ड पर बॉलीबाल, शाम 5 बजे ही आजाद पार्क में फुटबाल तथा शाम छह बजे से बॉलीबाल ग्राउण्ड पर खोखो, सतोलिया व कबड्डी प्रतियोगिताएं होंगी।
मीडिया प्रवक्ता मित्तल ने बताया कि 19 अप्रेल को सुबह 6 बजे से जीएलओ खेल मैदान में क्रिकेट मैच शुरू हुए। जेएलएन आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रोफेसर नरेन्द्र शाह ने खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करवाया।
मित्तल ने बताया कि इंडोर स्टेडियम में सुबह दस बजे से बैडमिंटन प्रतिस्पधाएं हुई इसमें अनूप यादव, गिरीश गर्ग व चक्रपाणि मित्तल ने विजय हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। महाविद्यालय के परीक्षा हॉल में खेली गई।
शतरंज प्रतियोगिता में हितेश, मनोज जैन, संजीव ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में बैच 11 ए, 11 बी, 13 ए व 13 बी तथा 14 ए पहले नोक आउट दौर में विजयी रहे। महाराजा अग्रसेन स्कूल प्रांगण में शाम को 5 बजे से बॉस्केट बाल मैच खेले गए जिनमें 014 व 011 बैच सेमीफाइनल में पहुंच गया।
इसके अतिरिक्त टेबिल टेनिस मुकाबले भी शुरू हो गए। महाविद्यालय जिम में दोपहर एक बजे से कैरम प्रतियोगिताएं शुरू हुई। शाम को ही पांच बजे से आजाद पार्क में फुटबाल मैच भी खेले गए। महाविद्यालय के बॉलीबाल ग्राउण्ड में शाम छह बजे से खो-खो तथा सतोलिया प्रतियोगिताएं हुई।
प्रवक्ता चक्रपाणि मित्तल ने बताया कि सप्ताह के दौरान विविध कला, संस्कृति, साहित्य, नाट्य, नृत्य, गायन, वादन एवं खेल-कूद प्रतिस्पर्धाएं होंगी। पहला चरण 19 से 22 अप्रेल तक चलेगा इसमें खेल-कूद प्रतियोगिताएं, क्रासकंट्री रेस, फन क्रिकेट, मूवी आदि आयोजन होंगे वहीं दूसरा चरण 23 से 26 अप्रेल तक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक व कला-संस्कृति के आयोजन का होगा।
उन्होंने बताया कि सभी आयोजनों को लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों में काफी जोश व उत्साह है। कार्यक्रमों का सुचारू एवं सफल संचालन में छात्र एवं छात्राओं का पूरा सहयोग मिल रहा है। छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश बंसल, उपाध्यक्ष विकास शर्मा, महासचिव सुरेश जाट, खेल एवं सांस्कृतिक सचिव निलिशा शर्मा आयोजन में पूरी निगरानी बनाए हुए हैं।