Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पैसे के लेन-देन का ऑडियो वायरल, निगम राजनीति में मचा भूचाल - Sabguru News
Home India City News पैसे के लेन-देन का ऑडियो वायरल, निगम राजनीति में मचा भूचाल

पैसे के लेन-देन का ऑडियो वायरल, निगम राजनीति में मचा भूचाल

0
पैसे के लेन-देन का ऑडियो वायरल, निगम राजनीति में मचा भूचाल
JMC councillors caught discussing illegal money audio recording viral
JMC councillors caught discussing illegal money audio recording viral
JMC councillors caught discussing illegal money audio recording viral

जयपुर। जयपुर नगर निगम में सफाई समिति अध्यक्षों का पैसे के लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद निगम की राजनीति में भूचाल आ गया।

मामले में कांग्रेस ने आक्रामक रूख अपनाते हुए समिति अध्यक्षों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और निगम मुख्यालय पर करीब एक घंटे तक धरना दिया। वहीं दूसरी सफाई समिति अध्यक्ष दिनेश अमन और प्रकाश चंद गुप्ता ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और महापौर निर्मल नाहटा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा।

इस मामले पर महापौर ने भी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात की।उल्लेखनीय है कि सफाई समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा और प्रकाश गुप्ता के बीच अस्थायी सफाई कर्मचारियों (बिट्स) के पैसो के लेन-देने का बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था।

कांग्रेस ने दिया धरना

चेयरमैन के ऑडिया मामले पर कांग्रेसी पार्षद मोर्चा खोल दिया। शुक्रवार को पार्षदों ने कांग्रेस प्रवक्ता प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में निगम मुख्यालय पर एक घंटा प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शन के बाद सभी महापौर कक्ष गए, लेकिन वे नहीं मिले।

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने आयुक्त चैम्बर का घेराव किया और आयुक्त आशुतोष ए.टी. पेडणेकर को ज्ञापन देकर मामले को एसीडी में भेजने की मांग की। पेडणेकर ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को जल्द ही राज्य सरकार के समक्ष रखेंगे।

कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि यदि  मामले की एसीडी से जांच नहीं करवाई तो वे सोमवार को एसीडी में जाकर मामला दर्ज करवाएंगे।

दो ऑडियो और आए सोशल मीडिया पर

शुक्रवार को दो ऑडियो वायरल हुए है। इसमें पैसों के लेने देने की बात को घुमा-फिरा कर करने की बात कही गई है। ये ऑडियो भी इस प्रकरण से जुड़े होने के संदर्भ में बताए जा रहे है।