नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरूवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में दुष्कर्म के आरोपी अनमोल रतन को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरास्त में भेज दिया।
आरोपी जेएनयू में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का सक्रिय सदस्य है। वह ब्रह्मपुत्र छात्रावास में रहकर पीएचडी कर रहा है।
जेएनयू की ही एक छात्रा ने अनमोल पर छात्रावास में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। अनमोल 21 अगस्त को घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
पुलिस के बढते दबाव के बाद उसने बुधवार को वसंत कुंज (उत्तर) पुलिस थाने में सरेंडर किया। इससे पहले मंगलवार को उसने अपने वकील के माध्यम से पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी।
पीडिता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि अनमोल ने उसे सैराट फिल्म देने के बहाने छात्रावास में बुलाया और वहां उसे नशीला पदार्थ पिलाया।
उसके बाद नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडिता ने वसंत कुंज थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 28 वर्षीय छात्रा की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।