नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की छात्रा के दुष्कर्म आरोपी अनमोल रत्न ने मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है।
मामले में 27 अगस्त को सुनवाई होगी। वहीं मंगलवार को पीड़ित पीएचडी की छात्रा का पटियाला हाउस कोर्ट में बयान रिकॉर्ड किया गया।
आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका पर पुलिस का कहना है कि वह अनमोल की याचिका का विरोध करेगी ताकि वह जांच को प्रभावित न कर सके।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने जेएनयू वीसी की अनुमति से आरोपी छात्र अनमोल रतन के कमरे का ताला तोड़ा तो उसके कमरे से शराब व बीयर की बोतलें व दुष्कर्म मामले को लेकर अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।
आरोपी जेएनयू में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का सक्रिय सदस्य है। वह ब्रह्मपुत्र छात्रावास में रहकर पीएचडी कर रहा है।
पीडिता ने पुलिस को शिकायत दी है कि अनमोल ने पैन ड्राइव में एक फिल्म देने के बहाने उसे हॉस्टल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीडिता ने वसंत कुंज थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय छात्रा की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। वारदात के बाद से ही अनमोल फरार है।