देशभर में विभिन्न राज्यों में, विभिन्न विभागों में सरकारी और गैरसरकारी नौकरियों का आवोदन सूचना निकली है। इनमें से कुछ के लिए आॅनलाइन आवेदन मांगा गया है तो कुछ के लिए आॅफलाइन।
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट
कुल पद : 150
रिक्तियों की दृष्टि से प्रमुख पदों का विवरण
स्टाफ नर्स/ नर्सिंग ऑफिसर, पद : 50
टेक्नोलॉजिस्ट (पैथ/ एलएम), पद : 18
टेक्नोलॉजिस्ट/ टेक्निशियन (ओटी/ आईसीयू), पद : 18
टेक्नोलॉजिस्ट (आरटी)/ टेक्निशियन (आरटी), पद : 09
योग्यता : स्टाफ नर्स पद के लिए ‘ए’ ग्रेड जीएनएम डिप्लोमा या बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री जरूरी है। इस पद के लिए डिप्लोमा के साथ दो वर्ष और डिग्री के साथ एक वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। टेक्नोलॉजिस्ट के पदों के लिए ओटी टेक्नोलॉजी/ रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी/ एमएलटी में बीएससी या दो वर्षीय डिप्लोमा का होना जरूरी है। डिप्लोमाधारक एक वर्ष का अनुभव होने पर ही पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तारीख : 13 मई 2017 तक
वेबसाइट : www.dsci.nic.in/home.html
वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड
कुल पद : 247 (अनारक्षित-116)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बीबीए/ बीसीए की डिग्री प्राप्त हो। या स्टेटिस्टिक्स/ कंप्यूटर साइंस में बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री हो। या किसी विषय में बैचलर डिग्री हो। इसके बाद एमसीए की डिग्री भी हो। या किसी विषय में बैचलर डिग्री हो। ग्रेजुएशन में एक विषय के रूप में कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को पढ़ा हो। या किसी विषय में बैचलर डिग्री और कंप्यूटर में ‘ओ’ लेवल कोर्स या समकक्ष डिप्लोमा प्राप्त हो।
आयु सीमा : 18 27 वर्ष।
अंतिम ऑनलाइन आवेदन : 16 मई 2017 (रात 11:59 बजे तक)
वेबसाइट : www.wbsetcl.in
बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन
पद : स्टाफ नर्स
कुल पद : 107
आयु सीमाः संस्थान के नियमानुसार निर्धारित
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी और एमएससी अथवा समकक्ष
अंतिम तिथि : 28 मई, 2017
वेबसाइट: bpsgmckhanpur.com
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
कुल पद : 500
पदों का विवरणः फिटर, टर्नर, कॉर्पेंटर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन, इलोक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इत्यादि
आयु सीमाः संस्थान के नियमानुसार
योग्यताः संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा और अन्य निर्धारित योग्यताएं
अंतिम तिथिः 15 मई, 2017
वेबसाइट : www.hal-india.com
यह भी पढ़ें :-
दसवीं पास के लिए भर्ती, अधिक जानकारी यहां CLICK करें