अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर (एम्स रायपुर) ने सीनियर रेजिडेंट के कुल 105 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं।
तीन साल के अनुबंध पर 21 विषयों के लिए ये नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए 10 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक विषयानुसार वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं।
सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 105 (अनारक्षित : 62)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो। किसी भी मेडिकल काउंसिल में वैध पंजीकरण हो।
आयु सीमा: अधिकतम 33 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क : अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये।
एससी/ एसटी के लिए यह शुल्क 800 रुपये है। दिव्यांगों को छूट मिलेगी। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपए। ग्रेड पे 6600 रुपए।
वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन :10 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक
वेबसाइट: www.aiimsraipur.edu.in