जोधपुर। एयरफोर्स में नौकरी करने वाले सिपाही द्वारा अपनी पत्नी पर केरोसीन डाल कर जलाने के मामले में महिला की आज सुबह महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में मौत हो गई।
महिला के पर्चा बयान पर पुलिस ने हत्या प्रयास का प्रकरण दर्ज कर अगले दिन उसे गिरफ्तार किया था, जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में है। मगर महिला की आज सुबह मौत होने पर पुलिस ने प्रकरण में हत्या की धारा लगा जांच आरंभ की है। मृतका का आज दोपहर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है।
लूणी तहसील के लोलावास की रहने वाली 25 वर्षीय कुका देवी जाट की शादी वर्ष 2009 के आस पास डांगियावास में खारी खुर्द निवासी सुरेश कुमार जाट के साथ हुई।
19 नंवबर को कूका देवी को आग से जलने पर बनाड़ रोड पर भारत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पति सुरेश जाट ने उस पर केरोसीन डाल कर आग लगाई है।
पुलिस ने बताया कि उसका पति सुरेश एयरफार्स में सिपाही है। इनके एक पुत्री भी बताई जा रही है। कुका देवी को जलाने की वजह सामने नहीं आई है।
मगर बताया गया कि वक्त घटना पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। उसके मजिस्टे्रट के समक्ष बयान भी करवाएं गए। डांगियावास पुलिस ने पर्चा बयान पर हत्या प्रयास का प्रकरण दर्ज किया था।